मन्दसौर मे कुए में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला, जिसका पशु चिकित्सक ने उपचार किया। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रातः 7 बजे करीब गांव मेें राजू मालवीय के कुए में हिरण गिर गया, जानकारी लगते ही, बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व हिरण को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। पौने आठ बजे करीब ग्रामीणजन मुकेश कुमावत, चम्पालाल, गोपाल, शोभाराम, रविराजसिंह, जितेन्द्र राठौर, कन्हैयालाल भदानिया आदि ने रस्सी के सहारे हिरण को बाहर निकाल लिया। मौके पर पशु चिकित्सक शंभूसिंह कुशवाह ने घायल हिरण का उपचार किया। मौके पहंुची, वन विभाग की टीम हिरण को ले गई।
कुए में गिरा हिरण, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
0
2/23/2020 11:23:00 pm
मन्दसौर मे कुए में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला, जिसका पशु चिकित्सक ने उपचार किया। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रातः 7 बजे करीब गांव मेें राजू मालवीय के कुए में हिरण गिर गया, जानकारी लगते ही, बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व हिरण को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। पौने आठ बजे करीब ग्रामीणजन मुकेश कुमावत, चम्पालाल, गोपाल, शोभाराम, रविराजसिंह, जितेन्द्र राठौर, कन्हैयालाल भदानिया आदि ने रस्सी के सहारे हिरण को बाहर निकाल लिया। मौके पर पशु चिकित्सक शंभूसिंह कुशवाह ने घायल हिरण का उपचार किया। मौके पहंुची, वन विभाग की टीम हिरण को ले गई।
Tags