मन्दसौर के --पिपलियामंडी (रितिक माली) नगर कि सर्वश्रेष्ठ अनुशासित श्री दयानंद एजुकेशन सेंटर पर प्रतिवर्षानुसार कक्षा 12 वी मे अध्ययनरत छात्र -छात्राओं का विधाई समारोह मनाया गया है! इस अवसर पर छात्रोओ ने इस संस्थान मे व्यतीत किए हुए पलों को याद किया वह अपने शिक्षको से वादा किया कि वह भारत के सबसे अच्छे नागरिक बनेगे ओर समाज व देश का नाम रोशन करेगें!इस अवसर पर संस्था के संचालन श्री दयानंद पाटीदार व मार्ग दर्शन वीरेन्द्र शक्तावत ओर स्टाफ सदस्य सपना उणियारा,शमा बी कुरेशी,मोनिका सोनी,मैना सोनी,दिनेश पाटीदार ने भी बच्चों को बधाई देते हुए एवं उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए मार्ग दर्शन दिया ओर कार्यक्रम के और सफल संचालन संस्था के सर श्री मुकेश गोस्वामी ने किया
रिपोर्टर---रितिक माली (मो.7400899716)
रिपोर्टर---रितिक माली (मो.7400899716)