रिपोर्टर- रितिक माली
पिपलियामंडी मे । फोरलेन पर रुपए लेन-देन को लेकर विवाद में मारपीट करने वाले पांच ट्रक चालकों व क्लीनरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार रविवार शाम बरखेड़ापंथ ब्रिज के निकट झगड़ा करते हुए उत्तरप्रदेश प्रांत के 146 गौशाला मुजफ्फरनगर निवासी विशु (19) पिता शियानद कस्यप, निरमानी (मुजफ्फरनगर) निवासी सर्वेश (41) पिता कन्हैयालाल कस्यप, हरियाणा प्रांत के सोनीपथ जिले के गांव सैलाना (खरखोदा) निवासी दीपक (27) पिता जगदीश बैरागी, झज्जर (हरियाणा) निवासी धर्मवीर (57) पिता जगदीश ब्राम्हण व डिगल (हरियाणा) निवासी संजयसिंह (43) पिता रामफल जाट को गिरफ्तार किया। पांचों के खिलाफ धारा 151 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पिपलियामंडी मे । फोरलेन पर रुपए लेन-देन को लेकर विवाद में मारपीट करने वाले पांच ट्रक चालकों व क्लीनरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार रविवार शाम बरखेड़ापंथ ब्रिज के निकट झगड़ा करते हुए उत्तरप्रदेश प्रांत के 146 गौशाला मुजफ्फरनगर निवासी विशु (19) पिता शियानद कस्यप, निरमानी (मुजफ्फरनगर) निवासी सर्वेश (41) पिता कन्हैयालाल कस्यप, हरियाणा प्रांत के सोनीपथ जिले के गांव सैलाना (खरखोदा) निवासी दीपक (27) पिता जगदीश बैरागी, झज्जर (हरियाणा) निवासी धर्मवीर (57) पिता जगदीश ब्राम्हण व डिगल (हरियाणा) निवासी संजयसिंह (43) पिता रामफल जाट को गिरफ्तार किया। पांचों के खिलाफ धारा 151 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।