नाबालिग बालिका के अपहरण के तीन माह बाद भी पुलिस नही लगा पाई पता, पिता ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

--रितिक माली

पिपलिया स्टेशन (रितिक माली) नाबालिग बालिका के अपहरण के तीन माह बाद भी पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों का पता नही लगाने पर बालिका के पिता ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। गांव कनघट्टी निवासी खेमराज कुमावत ने तीन माह पूर्व पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी निम्बाहेड़ा निवासी रमेश पिता गोपाल कुमावत उनकी नाबालिग बालिका को भगा ले गया था। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। बाद में निम्बाहेड़ा निवासी शोभाराम, जगदीश, रुपी (नीमच) निवासी गोपाल, छोटीसादड़ी निवासी बाबूलाल, गोमाना निवासी जगदीश कुमावत आए और इस मामले में समझौते के लिए दबाव बनाया। खेमराज ने बताया कि पूरी जानकारी पिपलिया पुलिस को दी थी, लेकिन उसके बावजूूद भी पुलिस ने अभी तक मेरी नाबालिग पुत्री को नही ढंूढ़ा। खेमराज ने यह भी बताया कि उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत कराया, फिर भी कोई ध्यान नही दिया। पिपलिया पुलिस कहती है कि आप बताओ लड़का-लड़की कहां है, हम पकड़ कर ले आएंगे। खेमराज ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र पुलिस उनकी पुत्री का पता नही लगाएगी तो वह भूख हड़ताल करेंगे

तलाश कर रहे है:- इधर टीआई भुवानसिंह गौरे का कहना है कि हम तलाश कर रहे है, शंका के आधार पर हमने उनके करीबीयों से पूछताछ भी की है, हमने अपहरण का मामला दर्ज किया है, अपहर्ता उसका रिश्तेदार ही है, हमने कई बार आरोपी को पकड़ने के लिए दविश दी, लेकिन वह हाथ नही आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.