पुलिस ने पेस की मानवता की मिशाल परीक्षा देने से वंचित होने से बचा छात्र।

पुलिस किस तरीक़े से मददगार हो सकती है इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जब सुबह के समय करीब 06:20 बजे पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली(यूपी-112) पर एक छात्र ने सूचना दी कि वह लखनऊ कैंट का रहने वाला है और लखनऊ से बी.ए.प्रथम वर्ष की परीक्षा देने इस्लामपुर जगई,थाना माधौगंज जा रहा है और उसकी गाड़ी शिवा गेस्ट हाउस,मल्लावां के पास खराब हो गई है।कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पीआरवी-2726 ने त्वरित गति से मौके पर पहुँच कर कॉलर(छात्र) को रिसीव करके उसके परीक्षा केंद्र पर सकुशल समय से पहुँचाया,जिस कारण पुलिस के सहयोग से छात्र परीक्षा देने से वंचित होने से बच गया।छात्र सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं,अभिभावक व विद्यालय स्टाफ ने पीआरवी कर्मियों को साधुवाद देते हुए काफी सराहना की।पुलिस के इस मानवीय सहयोग से एक बार फिर आमजनमानस का पुलिस की कार्य दक्षता पर विश्वास बढ़ा।पीआरवी-2726(PS मल्लावां) में कमाण्डर-SI अवधेश कुमार पाण्डेय,सब कमाण्डर-C विवेक कुमार यादव,चालक-C भुवनेश कुमार कुशवाहा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.