धर्मोदय बुद्ध विहार पुरनिया लखनऊ के "माता रमाबाई अम्बेडकर सभागार" में आयोजित 'माता रमाबाई अम्बेडकर जयंती समारोह ' 7 फरवरी, बहुत ही धूम-धाम से सम्पन्न हुआ । 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला सभागार खचाखच भरा रहा । अपेक्षा के अनुरुप अधिक उपस्थिति के कारण बहुत से सम्मानित अतिथियों को खड़ा रहना पड़ा, संस्था इसके लिए क्षमा चाहती है । करुणा बौद्ध महिला समिति, भारतीय बौद्ध महासभा, विशाखा सशक्तिकरण संघ, अम्बेडकर विचार संस्थान, बहुजन सशक्तिकरण संघ आदि संगठनों के प्रतिनिधियों तथा समस्त उपासक/उपासिकाओं का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिनकी गरिमामय उपस्थिति से आयोजन शानदार सम्पन्न हुआ । आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय डा. बी.पी. अशोक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने माता रमाबाई अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला उनके आदर्श जीवन से प्ररेणा लेकर उनके सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । समारोह की अध्यक्षता, संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय एस.के. शिवहरे साहब ने की ।
भविष्य में भी हम ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करते हुए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।
बी.एल. राव, महामंत्री
बौद्ध कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ (पंजीकृत)
(निर्माण एवं प्रबन्ध समिति-धर्मोदय बुद्ध विहार)