इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्चना ने कहा कि 1090 का पूरा नम्बर 9454401090 है परन्तु केवल 1090 डायल करके भी पीड़ित उक्त सहायता ले सकती है। इस पर की गई काल महिला ही उठाती है और सहानुभूति पूर्वक हर सम्भव सहायता दिलाती है।शिकायत कर्ता का नाम और पहचान गुप्त रखी जाती है। उक्त विद्यालय के प्रबंधक शिवकान्त त्रिपाठी ने कहा कि उक्त सेवा पर शिकायत करनेवाली नारी को कभी भी थानेया किसी भी आफिस में नहीं बुलाया जाता है तथा समाधान हो जाने तक पीड़ित को पुलिस सहायता मिलती है। इस हेल्प लाइन में जागरूक बालिकाएँ पावर एँजिल के रुप में प्रशिक्षण पाकर नारियों को बाहरी तथा घरेलू हिंसा से वचाव के लिए सहायता पहुंचा सकती हैं जिसके लिए पावर एँजिल को पुलिस विभाग परिचय पत्र भी उपलब्ध कराता है।इस अवसर आख्या, आन्या,शालिनी, प्रियंका, प्रिया,सुप्रिया, अंशिका सहित पचास से अधिक बालिकाएँ उपस्थित थीं।
प्रधानाचार्य अर्चना ने बालिकाओं को दी महिला हेल्प लाइन की जानकारी
0
2/09/2020 08:51:00 am
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्चना ने कहा कि 1090 का पूरा नम्बर 9454401090 है परन्तु केवल 1090 डायल करके भी पीड़ित उक्त सहायता ले सकती है। इस पर की गई काल महिला ही उठाती है और सहानुभूति पूर्वक हर सम्भव सहायता दिलाती है।शिकायत कर्ता का नाम और पहचान गुप्त रखी जाती है। उक्त विद्यालय के प्रबंधक शिवकान्त त्रिपाठी ने कहा कि उक्त सेवा पर शिकायत करनेवाली नारी को कभी भी थानेया किसी भी आफिस में नहीं बुलाया जाता है तथा समाधान हो जाने तक पीड़ित को पुलिस सहायता मिलती है। इस हेल्प लाइन में जागरूक बालिकाएँ पावर एँजिल के रुप में प्रशिक्षण पाकर नारियों को बाहरी तथा घरेलू हिंसा से वचाव के लिए सहायता पहुंचा सकती हैं जिसके लिए पावर एँजिल को पुलिस विभाग परिचय पत्र भी उपलब्ध कराता है।इस अवसर आख्या, आन्या,शालिनी, प्रियंका, प्रिया,सुप्रिया, अंशिका सहित पचास से अधिक बालिकाएँ उपस्थित थीं।
Tags