जीएसऐ न्यूज़ हरदोई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होनी है। डीएम पुलकित खरे ने पांच सचल दलों के गठन की मंजूरी देते हुए पहले दस्ते का प्रभारी डीआइओएस वीके दुबे को बनाया है। दूसरे सचल दस्ते के प्रभारी बीएसए हेमंत राव, तीसरे सचल दस्ते के प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी ब्रजेश शुक्ला, चौथे सचल दस्ते के प्रभारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कनौजिया और पांचवें सचल दस्ते के प्रभारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवन के प्रधानाचार्य रामप्रकाश भारती होंगे। सभी सचल दस्तों में प्रभारी के अलावा चार-चार सदस्य शामिल किए गए हैं। जीआइसी के प्रधानाचार्य सुधाकर बाजपेई और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिलग्राम की सहायक अध्यापक प्रतिमा श्रीवास्तव को रिजर्व सचल दल के सदस्य के रूप में रखा गया है। जिला प्रशासन की ओर से सचल दल प्रभारियों को सुबह और सायं पाली की परीक्षा होने से एक घंटा पहले रूट की जानकारी दी जाएगी। डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते समय प्रभारी अधिकारी केंद्र की दैनन्दनी में अपना हस्ताक्षर, तिथि एवं समय अंकित करेंगे। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल पाई जाती है तो उसे डिबार सूची में डालने जाने की आख्या साक्ष्यों सहित देनी होगी। निरीक्षण कर्ता को प्रत्येक दिवस केंद्र पर जाकर सीसी कैमरों की फुटेज, रिकार्डिंग की जांच करना अनिवार्य किया गया है।