मल्लावां हरदोई 28 फरवरी सीमा टायर सेल्स एजेंसी की मालकिन सीमा शुक्ला ने बताया मल्लावां कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरी कटरा बिल्हौर मार्ग श्रीराम कोल्ड स्टोरेज के निकट सीमा टायर सेल्स एजेंसी के नाम से दुकान है जिस पर शाम लगभग 4:00 बजे विनोद कुमार पुत्र अज्ञात निवासी बेहटा कच्छ जिला उन्नाव तथा चंदगीराम पुत्र सती प्रसाद निवासी कटरा मल्लावां तहसील बिलग्राम जनपद हरदोई ने अपनी कार में हवा भरने के लिए कहा लेकिन मैं महिला होने के नाते दुकान पर अकेली थी जिससे गाड़ी में हवा डालने के लिए मना कर दिया जिस पर उपरोक्त लोगों ने मुझे गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए मैंने तुरंत मामले को ध्यान में रखते हुए नजदीकी कोतवाली मल्लावां प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार यादव को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले के बारे में अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने अभद्रता पूर्वक बात करते हुए उक्त प्रार्थना पत्र पर कानूनी हवाला देते हुए कार्यवाही करने से मना कर दिया जबकि विपक्षियों द्वारा मन मुताबिक लिखी एनसीआर को प्राप्त मेरे पुत्र व पति पर ही उल्टा मुकदमा लिखा दिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक ने मेरी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया मजबूर होकर महिला न्याय पाने के लिए उच्च अधिकारियों के पास अपनी फरियाद लेकर जाने की बात कह रही है ।