विद्यालय मे कुछ दिन आने के बाद भी उपस्थित पंजिका में पूरे रहे गुरुजी"

अहिरोरी/हरदोई
विकास खन्ड अहिरोरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सदियापुर में प्रधानाध्यापक की लापरवाही से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य चौपट होने की कगार पर है यहां शिक्षामित्रो के सहारे विद्यालय संचालित हो रहा है  यहां के प्रधानाध्यापक रजत कभी-कभी ही बिद्यालय आते हैं और उपस्थित पंजिका पर एक ही दिन मे पिछले कई दिनों के हस्ताक्षर बना देते हैं इस प्रधानाध्यापक की लापरवाही का आलम यह है कि यह प्रधानाध्यापक सोमवार और मंगलवार को बिद्यालय आये ही नहीं लेकिन अगले दिन विद्यालय आने पर उन्होंने उपस्थित पंजिका पर पिछले सभी दिनों के उपस्थित होने के हस्ताक्षर बना दिए इस संबंध में ग्राम प्रधान ने कई बार इस लापरवाह प्रधानाध्यापक के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी से फोन पर अध्यापक के बिद्यालय न आने की शिकायत की लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच तक करना मुनासिब नहीं समझा ग्रामीणों के अनुसार यह प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी का करीबी बताया जाता है खंड शिक्षा अधिकारी की मेहरबानी के चलते यह प्रधानाध्यापक मनमानी करता रहता है जिससे बिद्यालय मे आए दिन शिक्षण कार्य प्रभावित रहता है जिससे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ नन्हे नौनिहालों की  शिक्षा का भविष्य भी चौपट होता दिखाई दे रहा है!!
 देखना यह है कि शिक्षा जगत से जुड़े ऐसे अध्यापकों पर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही कब और कैसे की जाती है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.