युवक का शव अधजला बताया जा रहा
रिहाइशी इलाके में शव मिलने से फैली सनसनी
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
कई दिन पुराना हो सकता है शव जताई गयी आशंका
मल्लावां,हरदोई के मल्लावा इलाके में एक युवक का शव एक खाली पड़े प्लाट में पाया गया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव को अधिक जली अवस्था में यहां फेंका गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की।मल्लावां कोतवाली इलाके के कस्बे के स्टेशन रोड पर डाकखाने के निकट एक खाली पड़े प्लाट में खजोहना थाना कासिमपुर निवासी गोविंद पुत्र भजनलाल का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की वही फरेंशिश टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। घटना से पता चल रहा है कि शव 1 सप्ताह पुराना हो सकता है।आशंका जताई जा रही है इसकी हत्या के बाद यहां फेंका गया है। मृतक के पास से बरामद हुए मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई जबकि पुलिस पूरे मामले में तफ्तीश में लगी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।इस शव को कहीं से लाकर यहां डाला गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है शव की पहचान गोविंद पुत्र भजनलाल निवासी खजोहना थाना कासिमपुर के रूप में हुई है पुलिस की जांच जारी है।