आज की चुकोटी - तुम अगर वोट देने का वादा करो मैं यूं ही मस्त जुमले सुनाता रहूं । - आर एल बौद्ध

तुम अगर वोट देने का वादा करो
मैं यूं ही मस्त जुमले सुनाता रहूं ।
तुम मुझे देखकर सिर हिलाते रहो
मैं तुम्हें देखकर बड़बड़ाता रहूं ।

मैंने हाँकी हैं गप्पे हजारों मगर
इक शिकन तेरे माथे पे आई नहीँ ।
बेच डाला है मैंने सुनहरा वतन
एक उंगली भी तुमने उठाई नहीँ ॥
तुम अगर अपनी गर्दन झुकाए रहो
मैं छुरी पीठ पीछे चलाता रहूं ॥

कोई हिन्दू मुसलमां या सिख जैन हो 
मेरे जुमलों से कोई बचा ही नहीँ ।
भूलकर घर गृहस्थी की सब उलझनें
उनको मेरे सिवा कुछ जंचा ही नहीँ ।
तुम गधे की तरह बोझ ढोते रहो
मैं पिछल्ले पे चाबुक चलाता रहूं ॥

मैंने वादे किए सैकड़ों रात दिन
पूरा करने की जहमत उठाई नहीँ ।
तुममें कितना गधापन है खुद देख लो
लुट गए अक्ल धेले की आई नहीँ ।
तुम परेशां रहो बिलबिलाते रहो
मैं जले पे नमक भुरभुराता रहूं ॥

मैं भला हूँ बुरा हूँ या चालाक हूँ
तुम हमेशा से बछिया के ताऊ रहे ।
रात दिन हल चलाकर न ग़ैरत जगी
चन्द पैसों में हरदम बिकाऊ रहे ।
तुम सदा अपनी ग़ैरत रहो बेचते
मैं यूं ही सबको उल्लू बनाता रहूं

मेरा मकसद किसी की आत्मा को ठेस पहुंचाना नही
   बल्कि अन्ध भक्तों के लिये एक संकेत है।

सौ.से   
     आर.एल. बौध्द  (राष्ट्रकवि)
       प्रदेश अध्यक्ष B.B.S.S.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.