खाने की चीजें नहीं बीमारी बेच रहे कई दुकानदार, ठेले, फड़ वाले

चित्रकूट। यदि आप मार्केंट में खुले में बिकने वाली चीजें खाते हैं तो सावधान हो जाइए। ये वस्तुएं आपकी सेहत के लिए घातक हो सकती हैं। शहर में जगह-जगह कटे फल और खाने-पीने की चीजें खुली रखकर बेची जाती हैं। खुली रखी होने से इन वस्तुओं पर मक्खी-मच्छर बैठते हैं, जो बीमारियों की जड़ हैं। दूषित फल या दूसरी चीजें खाने पर आपकी सेहत का कबाड़ा हो सकता है। शहर के अंदर हर तिराहे-चौराहे पर चाट पकौड़ी के ठेले लगे रहते हैं। दुकानों पर समोसे भी बिकते हैं, पर शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती। ज्यादातर खाद्य पदार्थ तड़के या फिर रात में ही तैयार कर लिए जाते हैं। परिणामस्वरूप  यह जल्द ही खराब हो जाते हैं। इनको खाने पर रिजल्ट बीमारियों के रूप में सामने आता है। यह भी देखा जाता है कि जिन स्थानों पर यह खाद्य पदार्थ बिकते हैं वहां दुकानदार इस बात की परवाह नहीं करते कि पास में नाली और वहां गंदगी में मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं।
वह बिना किसी परवाह के लोगों को बीमारी बेचते हैं।

यहां ज्यादा बिकती हैं खुली चीजें

कटे फल और खाने की चीजें समूचे शहर में खुली बिकती हैं। मगर तहसील के आसपास, ट्राफिक चौराहे के पास, सोनेपुर रोड,  बस स्टैंड, शंकर बाजार, ओवरब्रिज के नीचे आदि स्थानों पर दुकानों की संख्या ज्यादा है।


रिपोर्ट-ठा0 सुरेन्द्र सिंह कछवाह ब्युरो चित्रकूट

मो0-7905851055

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.