"सविधान बचाएंगे हम कागज नहीं दिखाएंगे" NO NRC, NO CAA, NO NPR इस स्लोगन को घर-घर चिपकाने की शुरुआत आज विधायक आरिफ मसूद ने की दलित बस्ती बापू कालोनी राजधानी पेट्रोल पम्प के सामने जिंसी रोड जहागीरा बाद से शुरुआत हुई
विधायक आरिफ मसूद ने कहा. आज से मध्यप्रदेश मे एक मुहिम चलाई जाएगी जिसमें प्रत्येक घर पर यह स्लोगन लिखवाने की जनता से अपील की हे अपने घर के बाहर हम कागज नही दिखाएंगे NO CAA, NO NPR इस स्लोगन की शुरुआत भोपाल से प्रारम्भ करने के लिए वार्डो एवं मोहल्लों में कमरा बैठक करके लोगों को जागरूक किया जाएगा।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा. आज से मध्यप्रदेश मे एक मुहिम चलाई जाएगी जिसमें प्रत्येक घर पर यह स्लोगन लिखवाने की जनता से अपील की हे अपने घर के बाहर हम कागज नही दिखाएंगे NO CAA, NO NPR इस स्लोगन की शुरुआत भोपाल से प्रारम्भ करने के लिए वार्डो एवं मोहल्लों में कमरा बैठक करके लोगों को जागरूक किया जाएगा।