अज्ञात महिला का शव मगई नदी में राजघाट पुल के समीप मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

आजमगढ़:- आज प्रातः 9:30 बजे के करीब  मगई नदी के राजघाट पुल के करीब 200 मीटर दूरी पर एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में  पड़ा मिला।
जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मेहनगर थाना क्षेत्र के अहिआई ग्राम के समीप की है।
  मृतिका के शरीर पर कोई ज्यादा चोट के निशान भी नहीं है शव ज्यादा समय का होने के कारण मछलियों एवं कीड़ों की वजह से क्षत-विक्षत हो गया है।
मृतिका ने लाल समीर लाल स्वेटर एवं काली लगी पहन रखी है
शिव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं चली है शव को मोरचरी आजमगढ़ में रखा गया है।
अगर किसी ने मृतका की गुमशुदगी किसी थाने में दर्ज कराई हो तो वह मेहनगर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह से 9454 40 2916 पर संपर्क कर सकता है।


रघुवीर मौर्य ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.