अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)बृहस्पतिवार को पिता की डांट पर गुमशुदा हुए बालक को रूदौली पुलिस ने 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर सराहनीय कार्य किया है।
दीपू पाण्डेय आयु 15 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद पाण्डेय नि0 मोहल्ला वजीरगंज कस्बा व थाना को0 रूदौली पिता की डांट पर मऊ रेलवे स्टेशन पहुँच गया था।कोतवाली रूदौली पुलिस ने 36 घण्टो के अन्दर गुमशुदा बालक को बरामद कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि चौकी इंचार्ज किला संतोष कुमार त्रिपाठी व का0 रवि कुमार मौर्य द्वारा थाना कोतवाली रूदौली में दिनांक 20 फरवरी को पंजीकृत मु0अ0सं0 65/20 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित गुमशुदा बालक दीपू पाण्डेय पुत्र शिव प्रसाद पाण्डेय नि0 मोहल्ला वजीरगंज कस्बा व थाना को0 रूदौली को रेलवे स्टेशन जनपद मऊ से 36 घण्टों के अन्दर बरामद कर बालक दीपू पाण्डेय को समझा बुझा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
भेलसर(अयोध्या)बृहस्पतिवार को पिता की डांट पर गुमशुदा हुए बालक को रूदौली पुलिस ने 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर सराहनीय कार्य किया है।
दीपू पाण्डेय आयु 15 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद पाण्डेय नि0 मोहल्ला वजीरगंज कस्बा व थाना को0 रूदौली पिता की डांट पर मऊ रेलवे स्टेशन पहुँच गया था।कोतवाली रूदौली पुलिस ने 36 घण्टो के अन्दर गुमशुदा बालक को बरामद कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि चौकी इंचार्ज किला संतोष कुमार त्रिपाठी व का0 रवि कुमार मौर्य द्वारा थाना कोतवाली रूदौली में दिनांक 20 फरवरी को पंजीकृत मु0अ0सं0 65/20 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित गुमशुदा बालक दीपू पाण्डेय पुत्र शिव प्रसाद पाण्डेय नि0 मोहल्ला वजीरगंज कस्बा व थाना को0 रूदौली को रेलवे स्टेशन जनपद मऊ से 36 घण्टों के अन्दर बरामद कर बालक दीपू पाण्डेय को समझा बुझा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।