एसडीएम व हसीलदार ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

भेलसर(अयोध्या)माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल व् इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रो का गरुवार की सुबह उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो केंद्रों पर स्टैटिक नहीं मिले।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुबह की पारी में हंस इंटर कॉलेज रौजागांव,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली,हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली,सत्यनामी विद्यापीठ  शुक्लापुर पहुंचे।उप जिलाधिकारी के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते परीक्षा केंद्रों में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया सभी विद्यालयों में कैमरे चलते हुए पाये गए।विद्यालयों में सुबह की पारी में विज्ञान और कला बिषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी।परीक्षा केन्द्रो पर अनुचित सामग्री नहीं पाई गई।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली के स्टैटिक मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव,सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शुक्लापुर के स्टैटिक मजिस्ट्रेट विजय प्रियदर्शी अनुपस्थित रहे।स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अनुपस्थित रहने की सूचना जिलाधिकारी के कंट्रोल रूम को दे दी गई है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली व् सतनामी विद्यापीठ शुक्लापुर का दूसरी पारी में निरीक्षण किया।तहसीलदार ने बताया इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी।परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.