अंबेडकर नगर:- जिला चिकित्सालय में रैबीज इन्जेक्शन का अकाल पड़ गया है। रैबीज की सूई लगवाने के लिए आने वाले लोग इधर -उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। बताया जाता है कि बीते चार दिनों से जिला चिकित्सालय में रैबीज का इन्जेक्शन नही है। सूत्रों की मानें तो बजट के अभाव में चिकित्सालय प्रशासन इन्जेक्शन नही मंगा पा रहा है। मौके पर मौजूद शिरीश, जमुना सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे तीन दिन से रैबीज का इन्जेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में आ रहे हैं लेकिन दरवाजे पर लिखा हुआ है कि रैबीज का इन्जेक्शन उपलब्ध नही है, आने पर लगेगा। गौरतलब है कि जिले में स्थित पीएचसी, सीएचसी पर रैबीज का इन्जेक्शन नही लगाया जाता। इस सम्बन्ध में सीएमएस डॉ0 एसपी गौतम ने बताया कि जल्द ही इन्जेक्शन मंगाने के प्रबन्ध किये जा रहे हैं।
जिला अस्पताल में रैबीज इन्जेक्शन का अभाव वापस रहे मरीज
0
2/09/2020 06:41:00 pm
Tags