यूपी में जारी हुआ हाई अलर्ट बढ़ सकती हैं स्कूलों में छुट्टियां.....
लखनऊ - इस समय देश भर में कड़ाके की ठंड, और शीतलहर का कहर छाया हुआ है। लेकिन सबसे ज्यादा ठंड उत्तर प्रदेश बिहार और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। हर 2 दिन में मौसम विभाग इन सभी इलाकों में घरों से निकलने वाले लोगों को कड़ा निर्देश और चेतावनी दे रहा है। ताकि लोग ठंड की चपेट में आकर अपनी जान जोखिम में न, डालें जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी। और ठंड धीरे धीरे और भी ज्यादा बढ़ती जाएगी, मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में बारिश के असर दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यदि उत्तर प्रदेश और आस-पास के सभी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। ओले भी पड़ सकते हैं। और लोगों को काफी ज्यादा, दिक्कतों का सामना करना पड़, सकता है। इस कारणवश मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात को घना कोहरा पड़, सकता है। वहीं प्रशासन और सीएम योगी ने खुद लोगों को घरों, से बाहर कम ही निकलने की हिदायत दी है। साथ में यह भी कहा कि यदि बहुत जरूरी काम हो तब घर से बाहर निकले।