सत्ता का दुरुपयोग



गणतन्त्रत दिवस के अवसर पर भारत के विभिन्न प्रान्तों की झांकिया निकाली जाने की परम्परा रही है। सभी प्रदेश अपनी, संस्कृति,कला को झांकी के रूप मे सजाकर राजपथ पर निकालते रहे हैं।

लेकिन इस वर्ष जो कुछ हो रहा है वह पूर्ण रूप से राजनैतिक साजिस है। इसबार साहब ने तिकडम लगाकर गैरभाजपा शासित प्रदेश दिल्ली, बंगाल, महाराष्ट्र, की झांकियो को रिजेक्ट कर अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया है। ऎसा इसलिए क्योकिं  26 जनवरी गणतन्त्रत दिवस के पूरे कार्यक्रम को पूरा देश लाइव देख रहा होता है उस क्षण को कैमरे मे कैद होने से बचाने के  लिए। अगले चुनावो मे राजनैतिक लाभ लेने के लिए। इसबार तो साहब ने हद पार कर दी। साहब आपको इतना डर केजरीवाल, ममता, उधव से क्यों लगता है?

 कुछ लोग इसे इत्तेफाक कह सकते हैं लेकिन यह महज इत्तेफाक नहीं है यह सोची समझी साजिस है।

आपका शाक्य बीरेन्द्र मौर्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.