गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सर सैयद स्कूल के सामने वीमेट सभा का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशो से आये कलाकारो ने उन्नाव जिले की मिटटी को चुमते हुये सलामी दी और शहीदो को याद करते हुये देशभक्ति गीत और नाटक का आयोजन किया और कहा कि उन्नाव जिले के बारे में किताबो में पड़ते थे आज मेरे भाग्य खुल गये जो मुझे यहाँ आने का मौका मिला । कार्यक्रम के आयोजक जे यस पटेल उन्नाव जो की
उन्होने बताया वीमेट एक सोशल मीडिया एप्प है जिसका मीटअप उन्नाव में हमने इसलिए किया कि हमारे नवयुवक कुछ सीख मिल सके । कार्यक्रम में आए हुए कई प्रदेशों के कलाकार लक्ष्मी नारायण जी दिल्ली
खुश्बू जी दिल्ली
राज मिमी जी दिल्ली
बागी वाहिद आलम देवरिया
अरविंद सिंह, बुलंदशहर
महिमा श्रीवास्तव लखनऊ
पायल रावत उन्नाव
अमित यादव गोरखपुर
रौशन यादव, नालंदा
संजू शर्मा, प्रखंड
अर्चना अवस्थी, फर्रुखाबाद
डॉ। ए के सिंह, बुलंदशहर
अजय जी, कटिहार
आर्यन जी पटना, संजू शर्मा , पटना ,लक्ष्मण कुमावत राजस्थान, अरविंद कुमार उन्नाव,ललित देहाती बिहार ,दीपक पटेल उन्नाव अनिलेश चंदौली, संजीत पटेल उन्नाव, वी मेट मीटअप का मार्गदर्शक देने वाली खुशी श्रीवास्तव, लवली वी मेट ऑफिशियल दिल्ली मीटअप के दौरान जे यस पटेल ने बताया कि बेरोजगार और भी हमारे कई साथी इस ऐप के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं और उन्होंने बहुत सारी नए यूजर को ज्वाइन कराया