भारतीय जनता पार्टी के सफीपुर विधानसभा के रसूलाबाद मण्डल अध्यक्ष का परिणाम घोषित हो गया। दूसरी बार नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष मलखान सिंह ने भिनकीपुर स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन कर स्वामी रामस्वरूप बृम्हचारी का आशीर्वाद प्राप्त किया । अध्यक्ष का चकलवंशी, रसूलाबाद, सलेमपुर आदि गांव में स्वागत किया गया। रसूलाबाद में क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर ने लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर अवधेश शर्मा, शौरभ बाजपेई, छेदीलाल विश्वकर्मा, सुशील तिवारी, रामकृष्ण राठौर, देवेन्द बाजपेई, जयकुमार गुप्त, सुधीर शुक्ला, गणेश शंकर बाजपेई, राजकुमार प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।