सात ज्योति रामलीला देखने के लिए 27 तारीख को गई थी रात में जब घर वापस नहीं आई तो घरवालों ने खोजना चालू कर दिया लेकिन पुत्री का कहीं पता नहीं चला और 28 तारीख को शाम 4:00 बजे सूचना मिली की हिलौली पावर हाउस के पास सरसों के खेत में एक लड़की पड़ी हुई है जिसकी शिनाख्त शिवानी पुत्री मंगली के नाम से हुई सूचना मिलने पर थाना मौरावा कोतवाली पुरवा थाना असोहा सहित उन्नाव जिले की भी पुलिस मौके पर पहुंची
और डॉग स्क्वाड भी मंगाया गया डॉग स्क्वाड घटनास्थल पर आनंदेश्वर मंदिर गेट तक गया उसके बाद वह फिर वापस हो गया मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद भारती एमएलसी सुनील साजन एवं पूर्व पुरवा विधानसभा विधायक उदय राज यादव की मौजूदगी में सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया