ड्यूटी करके घर निकले ललित कुमार सिंह उर्फ डब्लू नाम का व्यक्ति 14 दिसंबर 2019 से हुआ गायब ढूंढने में जुटी पुलिस प्रशासन अभी तक रहा नाकाम


कन्नौज:-मामला जल्लाबाद गुरसहायगंज कन्नौज का है. ललित कुमार सिंह उर्फ डब्लू उम्र लगभग 35 वर्ष है जो कि E-2908 राजाजीपुरम लखनऊ के रहने वाले हैं जो कन्नौज के जल्लाबाद गुरसहायगंज में साइड वर्कर का काम करते हैं कन्नौज से 14 दिसंबर 2019 को अपने घर लखनऊ को निकले थे पर आज 19 दिसंबर तक भी अपने घर नहीं पहुंचे हैं कन्नौज से चलते समय इन्होंने बस स्टेशन से अपने घर फोन करके वापस आने की सूचना भी दी थी पर अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. इनके गायब होने की सूचना इनके घर वालों ने कन्नौज पुलिस को भी दी है इनको ढूंढने में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से जुटी है.इनके घर परिवार वालों ने इनकी जानकारी व सूचना हेतु कई सारे कांटेक्ट नंबर देकर अपील की है जिस किसी व्यक्ति को इनकी सूचना मिले कृपया इन नंबरों पर सूचित करें l
9455277529
9454561866
9026851666
9838491819
9506286759..

ऑनलाइन प्रेस रिपोर्टर
रंजीत कुमार
मियागंज उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.