उन्नाव:- पत्रकार की कलम और तलवार है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाए जाने वाले पत्रकार को जनपद उन्नाव के नगर पंचायत रसूलाबाद में चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी जी ने जनपद उन्नाव के समस्त पत्रकार ,ब्यूरो, संपादको का सम्मान किया अंसारी जी ने पत्रकारों का सम्मान करके जिले में एक मिसाल कायम की और कहां हम इसी तरह पत्रकारों का सम्मान करते रहेंगे और उनका मनोबल बढ़ाते रहेंगे।
नईमुद्दीन अंसारी जी ने कहा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार कलम एक तलवार है। हमारा पत्रकार बंधु दिन हो या रात सर्दी हो या बारिश की परवाह ना करते हुए समाज में हो रही बुराइयों भ्रष्टाचार अत्याचार को समाज के सामने लाने के लिए तत्पर सदैव तैयार रहता है हम पत्रकार की कद्र करते हैं क्योंकि हम भी एक पत्रकार हैं और जानते हैं पत्रकार को सरकार द्वारा कोई सैलरी या वेतन नहीं दी जाती हैं लेकिन फिर भी पत्रकार बंधु जमाने से दुश्मनी करके निष्पक्ष खबर और समाज में हो रहे हैं बुराइयों को दिखाने और गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तैयार रहता है।
जनपद उन्नाव के समस्त पत्रकारों का चेयरमैन संघ के अध्यक्ष अंसारी जी ने पत्रकारों का सम्मान किया और समस्त ब्यूरो पत्रकारों को सम्मान पत्र डायरी, स्मृति चिन्ह उपहार भी भेट किया।
पत्रकार सम्मान समारोह में जनपद के समस्त पत्रकार बंधु दैनिक आज पत्रकार विपिन मौर्य, शोएब अख्तर हाजी यूपी ब्यूरो, रियाजुल हसन, ए टू जेड तोताराम, अमर शेखर उन्नाव,अंकित सिंह, भानु सिंह चंदेल ,जियाउल हक अंसारी दैनिक आज, अजीजुद्दीन अंसारी उप संपादक, वरिष्ठ पत्रकार सोने सिंह, नसीर खान उन्नाव, राहुल सैनी पब्लिक प्रेसर सफीपुर, जमाल अहमद सफीपुर लाइव समाचार उन्नाव, गुलजार अख्तर और जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत के संभ्रांत व्यक्ति सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे।
मियॉगंज से तस्लीम अहमद की रिपोर्ट
नईमुद्दीन अंसारी जी ने कहा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार कलम एक तलवार है। हमारा पत्रकार बंधु दिन हो या रात सर्दी हो या बारिश की परवाह ना करते हुए समाज में हो रही बुराइयों भ्रष्टाचार अत्याचार को समाज के सामने लाने के लिए तत्पर सदैव तैयार रहता है हम पत्रकार की कद्र करते हैं क्योंकि हम भी एक पत्रकार हैं और जानते हैं पत्रकार को सरकार द्वारा कोई सैलरी या वेतन नहीं दी जाती हैं लेकिन फिर भी पत्रकार बंधु जमाने से दुश्मनी करके निष्पक्ष खबर और समाज में हो रहे हैं बुराइयों को दिखाने और गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तैयार रहता है।
जनपद उन्नाव के समस्त पत्रकारों का चेयरमैन संघ के अध्यक्ष अंसारी जी ने पत्रकारों का सम्मान किया और समस्त ब्यूरो पत्रकारों को सम्मान पत्र डायरी, स्मृति चिन्ह उपहार भी भेट किया।
पत्रकार सम्मान समारोह में जनपद के समस्त पत्रकार बंधु दैनिक आज पत्रकार विपिन मौर्य, शोएब अख्तर हाजी यूपी ब्यूरो, रियाजुल हसन, ए टू जेड तोताराम, अमर शेखर उन्नाव,अंकित सिंह, भानु सिंह चंदेल ,जियाउल हक अंसारी दैनिक आज, अजीजुद्दीन अंसारी उप संपादक, वरिष्ठ पत्रकार सोने सिंह, नसीर खान उन्नाव, राहुल सैनी पब्लिक प्रेसर सफीपुर, जमाल अहमद सफीपुर लाइव समाचार उन्नाव, गुलजार अख्तर और जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत के संभ्रांत व्यक्ति सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे।
मियॉगंज से तस्लीम अहमद की रिपोर्ट