आज दिनांक 12/01/20 को भाकियू लोक शक्ति उन्नाव के पदाधिकारी गणो की बैठक जिला प्रचार मंत्री उन्नाव बाबूलाल लाल कुशवाहा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें जिला , तहसील, ब्लाक पर होने वाली किसान पंचायत, पदयात्रा आदि के कोष पर चर्चा की गई बाबूलाल कुशवाहा को सर्वसम्मति से जिला उन्नाव का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसकी समिक्षा की जिम्मेदारी राजेश सिंह चौहान व हंसराज यादव को दी गई और 19,20,21जनवरी को इलाहाबाद किसान चिन्तन शिविर में चलने की योजना बनाई और जो पदाधिकारी गण लगातार तीन बैठक में अनुशासन हीनता कर रहे हैं और बैठक में
उपस्थित नहीं हुए उन पर चर्चा की गई है और हर रविवार को समस्त पदाधिकारी गण इकठ्ठा होकर क्षेत्त में संगठन विस्तार हेतू दौड़ा करेंगे आदि बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष उन्नाव सुशील कुमार शुक्ल द्वारा निर्णय लिया गया उपस्थिति पदाधिकारी गण जिला कार्यकारी अध्यक्ष उन्नाव हंसराज यादव, जिला प्रभारी उन्नाव राजेश सिंह चौहान, जिला महामंत्री उन्नाव हरीश कुशवाहा, यूवा जिला उपाध्यक्ष उन्नाव गौरव सिंह जिला महिला संगठन मंत्री शांति यादव, तहसील अध्यक्ष पुरवा अजय साहू, तहसील महासचिव पुरवा सन्तोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बिछिया श्रवण कुमार लोधी, ब्लाक अध्यक्ष असोहा महाबीर लोधी, ब्लाक महिला प्रचार मंत्री असोहा साबित्ती रावत एवं फूलदुलारी रावत सहित मीडिया प्रभारी ओमनरायन मौजूद रहे जिलाध्यक्ष उन्नाव ने सभी पदाधिकारी गणों निर्देश दिए कि अपनी अपनी ब्लाक, तहसील, एवं जिले में किसानों की समस्याओं का निदान कराये और किसी भी अधिकारी,कम्रचारी द्वारा बात न सुनने पर मुझे अवगत कराया जाय।
जिलाध्यक्ष
सुशील कुमार शुक्ल
लोक शक्ति परिवार उन्नाव
उपस्थित नहीं हुए उन पर चर्चा की गई है और हर रविवार को समस्त पदाधिकारी गण इकठ्ठा होकर क्षेत्त में संगठन विस्तार हेतू दौड़ा करेंगे आदि बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष उन्नाव सुशील कुमार शुक्ल द्वारा निर्णय लिया गया उपस्थिति पदाधिकारी गण जिला कार्यकारी अध्यक्ष उन्नाव हंसराज यादव, जिला प्रभारी उन्नाव राजेश सिंह चौहान, जिला महामंत्री उन्नाव हरीश कुशवाहा, यूवा जिला उपाध्यक्ष उन्नाव गौरव सिंह जिला महिला संगठन मंत्री शांति यादव, तहसील अध्यक्ष पुरवा अजय साहू, तहसील महासचिव पुरवा सन्तोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बिछिया श्रवण कुमार लोधी, ब्लाक अध्यक्ष असोहा महाबीर लोधी, ब्लाक महिला प्रचार मंत्री असोहा साबित्ती रावत एवं फूलदुलारी रावत सहित मीडिया प्रभारी ओमनरायन मौजूद रहे जिलाध्यक्ष उन्नाव ने सभी पदाधिकारी गणों निर्देश दिए कि अपनी अपनी ब्लाक, तहसील, एवं जिले में किसानों की समस्याओं का निदान कराये और किसी भी अधिकारी,कम्रचारी द्वारा बात न सुनने पर मुझे अवगत कराया जाय।
जिलाध्यक्ष
सुशील कुमार शुक्ल
लोक शक्ति परिवार उन्नाव