NRC_CAA के विरोध में 29 जनवरी 2020 को भारत बंद, बहुजन क्रांति मोर्चा व तमाम संगठनों द्वारा किया गया आगाज, देखिए आज की ताजा तस्वीरें। आज की सबसे बड़ी खबर
जैसा कि माननीय वामन मेश्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष- बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा ऐलान किया गया था कि 29 जनवरी 2020 को NRC,CAA के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया था ।और उनके तमाम संगठनों द्वारा आज पूरे भारत बंद में इसका आगाज हो चुका है।
29 जनवरी भारत बंद जगह-जगह से तमाम संगठनों द्वारा भारत बंद मैं एनआरसी और सी ए ए के विरोध की आ रही तस्वीरें-