बेंगलुरू से आ रही एक इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, एयर सिस्‍टम में खराबी से उतारा विमान

मुंबई, एएनआइ/पीटीआइ। बेंगलुरू से मुंबई जा रहे एक इंडिगो के विमान की सोमवार को यहां इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान के पायलट ने एयर सिस्‍टम में खराबी की वार्निंग के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान को रात आठ बजकर 29 मिनट पर सुरक्षित उतारा गया। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। विमान की जांच एक रखरखाव टीम कर रही है।
इंडिगो ए 320 (6E-6449) बैंगलोर-मुंबई के पायलट ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित लैंड कराया। बाद में इंडिगो ने अपने बयान में बताया कि उसकी बेंगलुरु-मुंबई की एक फ्लाइट (IndiGo A320, 6E-6449) में एयर सिस्‍टम की खराबी की चेतावनी मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान को परिचालन से बाहर कर दिया गया है। एक मेंटिनेंस टीम इसकी जांच पड़ताल कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.