पत्रकारों का उत्पीड़न व शोषण नहीं होने दूंगा - स्वामी प्रसाद मौर्य

• जीएसऐ न्यूज • ब्यूरो कार्यालय
पत्रकारों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा -स्वामी प्रसाद मौर्य

राजेंद्र सिंह बौद्ध
लखनऊ. राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के 21 वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जीने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वीणा पुस्तक का विमोचन भी किया गया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र भी मुख्य अतिथि को दिया।

इस अधिवेशन में 201 पत्रकारों को सम्मानित किया गया तथा प्रदेश इकाई को शपथ ग्रहण भी कराया इसके अलावा पत्रकारों का 5, लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया गया। एसोसिएशन ने यह भी मांग की की सरकार द्वारा 60 वर्षीय पत्रकारों को ₹5000 महीना पेंशन दी जाए और साथ में पत्रकारों का 10, लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया जाए यह भी मांग की गई कि गांव ग्रामीण तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को मंडल स्तरीय पूर्व की भांति मान्यता कार्ड बनाया जाए जिससे वह सरकारी साधनों का उपयोग कर समाचार संकलन कर सकें।



कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम विभाग द्वारा पत्रकारों के हित के लिए जो भी योजना लाभ देने वाली होगी उसे दिलाऊंगा उन्होंने एसोसिएशन की मांग को उचित बताते हुए कहा कि पत्रकारों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न व शोषण नहीं होने दूंगा आप सभी की समस्याओं के निदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगा और पत्रकारों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं को बनाकर कैबिनेट की बैठक में लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से सिफारिश करूंगा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक और राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने भी अपने संबोधन में पत्रकारों की मदद का आश्वासन दिया और कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री जो को पत्र भेजकर जो भी होगा लाभ दिलाऊंगा संसद जयप्रकाश रावत ने भी पत्रकारों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को प्रतिनिधिमंडल बुलाकर पत्रकारों के हितों में प्रभावी कदम उठाने चाहिए अधिवेशन को राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश, सुभाष चंद्र यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया और दूर-दूर से आए पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया और अपने सभी सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया अधिवेशन में उपस्थित होने वाले पत्रकार साथी राकेश चंद्र पांडे संपादक कैनविज टाइम्स, एस एल साहू प्रधान संपादक शुभ उपकार, श्रीमती बीना दुग्गल पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, कई जिलों से आए भारी संख्या में पत्रकार साथियों सहित गणमान्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.