देश सेवा और सम्मान के साथ आर्मी में पैसा भी है- सूबेदार प्रेम गांधी

सेना के अधिकारियों ने बच्चों की कार्यशाला में सेना में भविष्य संवारने के दिए टिप्स


श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित हुई कार्यशाला


हरदोई के मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में पहुंचे सेना के अधिकारियों ने कार्यशाला का आयोजन कर सेना में सर्विस करने संबंधी पूरी जानकारी दी सूबेदार प्रेम गांधी ने थल, जल व वायु सेना में सर्विस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी तथा बताया सेना में जाना हम सबकी प्राथमिकता है क्योंकि इसमें देश सेवा ,सम्मान व पैसा भी पर्याप्त है अंत में उन्होंने बताया कि हमारा तिरंगा झंडा हवा से नहीं बल्कि शहीद सपूतों की सांसो से लहराता है
विद्यालय प्रबंधक अखिलेश सिंह ने सभी सेना के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर सूबेदार सुनील सिंह ,हवलदार विजय शंकर, हवलदर तनवीर अहमद, सिपाही विक्रम ,सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र कल्याण के अजय सिंह नवल किशोर द्विवेदी प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी रूपाली गुप्ता, अंकिता सिंह, मानसी दीक्षित, प्रिया सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


यूपी हरदोई से सुधीर गंगवार की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.