स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरिया।मनमोहक झांकियां बनी आर्कषण का केंद्र
माधौगंज हरदोई:- कस्बे के एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर ,नरपति सिंह इंटर कालेज ,कैरियर पब्लिक स्कूल , बृजरानी इण्टर कालेज, बाँसा, माँ फूलमती इंटर कालेज में 71वें गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्धारा लोगों में देशभक्ति की रसधार बहाने के लिए प्रभात फेरिया निकाली गई कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूलों में ध्वजारोहण किया गयाऔर महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर जिसके बाद उन्होंने प्रभात फेरी निकाली ,फेरी में छात्र-छात्राओं द्धारा मां सरस्वती मां भारती राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी जी शास्त्री जी व भगत सिंह चंदशेखर आजाद भगवान राम और जानकी सीता हनुमान जी शिव पार्वती आदि झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति की जिन्होंने सभी का मन मोहा ,प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से भम्रण कर लोगो के मन में देश प्रेम की रसधार बहाई ,साथ ही बच्चे देशभक्ति की धुनों पर थिरकते रहे।गांव रुइया में अमर शहीद नरपति सिंह स्मारक के शौर्य स्तम्भ पर एसडीएम रामबिलास यादव,नवल महेश्वरी,केपी सिंह,राहुल सिंह,अशोक सिंह ने संस्थान के सदस्यों के साथ झंडारोहण किया नगर पंचायत में अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ईओ प्रकाश गोपालन व थाना परिसर में थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने स्टाफ के साथ झंडारोहण किया।मुड़ियाखेड़ा में प्रधानाध्यापक तौफीक ऊमर ने अपने स्टाफ के साथ झंडा फहराया इसके साथ ही सरकारी व निजी संस्थाओ पर भी तिरंगा फहराकर गया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही।