बेटियाँ है देश का भविष्य

सुरसा (हरदोई), 24 जनवरी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी,(इंग्लिश मीडियम) बालिकाओं को उनके सम्मान में अधिकार,व समाज में बदलते परिवेश से अपने जीवन को आगे चलकर कैसे मुख्य धारा में लाना है।जिसमें हम हमारा परिवार व समाज में एक अच्छी सोच बेटियों के प्रति आये, बेटियों को पूरा प्यार व सम्मान और उनके अधिकार मिले, जिससे बेटियों भी अच्छी प्रकार उच्च शिक्षा हासिल कर देश व समाज का नाम रोशन करें।
इसी विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा चित्र कला के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृतियां व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, से सम्बंधित लोगो बनाये।उसके बाद बालिका शिक्षा पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर बेटी को जरूर पढ़ाने का संदेश देकर समाज को जागरूक करने का और बेटी को घर में चूल्हा चौका से निकाल कर उसे भी पढ़ने का मौका दिया जाय,क्योंकि बेटियाँ किसी से कम नहीं है लेकिन उन्हें अवसर नही मिलता, जब उन्हें अवसर मिलता है, तो बेटियाँ निश्चित ही देश व समाज का नाम रोशन करती हैं।विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए विस्तार से बताया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, के किरदार के रूप में कविता देवी,पिता, कीर्ति शर्मा, मां, आकृति सिंह, शिक्षिका, सुरभी ,बेटा, संगम ,छात्र,सन्तोषी ,छात्रा वैष्णवी, अनुचर, का पात्र के रुप मे नाटक प्रस्तुत किया।प्रधानाध्यापक द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार की सहभागिता सराहनीय रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.