युवाशक्ति महाशक्ति पार्ट - 1-- शाक्य अरविन्द मौर्य

किसी भी समय परिस्थिति को बदलने के लिए युवशक्ति का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि युवा किसी भी बड़े - बड़े से काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं उनमें सोंचने और करने की शक्ति असाधारण होती है क्योंकि वो एक ऐसे दौर से गुजर रहे होते हैं जिस समय में किसी भी काम को वो जुनून में कर सकते हैं और ये युवाओं की सोंच से पैदा होता है, तो जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज हमारे देश की आबादी विश्व में दूसरे नम्बर पर है, लेकिन हमारे देश की आबादी में आज लगभग 35 प्रतिशत युवा हैं जो कि किसी भी देश से अधिक है यानी कि भारत आज विश्व का सर्वाधिक युवाओं वाला देश है, भारत आज सर्वाधिक युवाशक्ति देश है, जिसके लिए दुनिया जीतना आसान है वो जो चाहे कर सकता है, लेकिन ऐसा करने के लिए युवाओं के मन में एक सोंच और जुनून की आग होनी चाहिए, युवाओं में संकल्प होना चाहिये, उन सबका कोई न कोई उद्देश्य होना चाहिए इन सब के लिए उन सब को शिक्षित होना बहुत जरूरी है ।*

_*आज जो यश वैभव भारत के पास होना चाहिए वो आज चीन, जापान, जर्मनी, अमेरिका के पास है, जिन कामों को करवाने के लिए दूसरे देशों को हमारे पास आना चाहिए उन कामों को करवाने के लिए हम दूसरे देशों के पास जाते हैं, चाहे दिल्ली की मेट्रो जापान को बनाना हो या सरदार पटेल जी की प्रतिमा चीन को, यह सब पढ़कर मन में बड़ी व्यकुलता होती है कि आखिर क्यों और कब तक चलेगा ये सब  ???*_

             शाक्य अरविन्द मौर्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.