अभियान के तहत डीएसपी अजायब सिंह व एसएचओ ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़:- झज्जर पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस महानिरीक्षक यातायात हरियाणा के आदेशानुसार व एसएसपी श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत एक जनवरी 2020 को की गई थी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अंतिम दिन झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वाहन चालकों तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरुक किया गया। सड़क हादसों के कारण होने वाले जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 01 जनवरी से 07 जनवरी 2020 तक मनाया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अभियान के दौरान ऑटो , दोपहिया व अन्य वाहन चालको तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना करने तथा संशोधित यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को यातायात प्रभारी झज्जर बलजीत सिंह की टीम द्वारा झज्जर क्षेत्र में तथा यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ बलवान सिंह व सड़क सुरक्षा संगठन की संयुक्त टीम द्वारा बहादुरगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालकों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी दी गई। झज्जर तथा बहादुरगढ़ एरिया में अलग-अलग विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। झज्जर यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सड़क सुरक्षा संगठन के सहयोग से अनेक स्थानों पर वाहन चालकों तथा विद्यार्थियों को यातायात के संशोधित नियमों बारे बारीकी से जानकारी दी गई। वाहन चालको तथा विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यदि सावधानी बरती जाए तो हादसों को रोका जा सकता है। झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक से 07 जनवरी तक प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने बारे जागरूक किया गया। बहादुरगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीएसपी बहादुरगढ़ श्री अजायब सिंह ने वाहन चालकों तथा छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने , तेज रफ्तार से वाहन को ना चलाकर निर्धारित गति मे ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करने, वाहन मे क्षमता से अधिक भार ना भरने , वाहन को गलत साईड से ओवरटेक ना करने, किसी भी तरह का नशा करके वाहन ना चलाने , धुंध व खराब मौसम मेें फाग लाईट का प्रयोग करने , वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने ताकि रात के समय वाहन दिखाई दे सके आदि के संबंध में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान वाहन चालकों तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का दृढ़ता से पालन करने के संबंध में शपथ भी दिलाई गई।