जीएसए न्यूज़ चैनल के संपादक- राममिलन सिंह मौर्य को सम्मान पत्र देते हुए चेयरमैन संघ के जिलाध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी |
ए टू जेड समाचार से भानु सिंह चंदेल को सम्मान पत्र देते हुए चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी |
नईमुद्दीन अंसारी जी ने कहा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार बंधु दिन हो या रात सर्दी हो या बारिश की परवाह ना करते हुए समाज में हो रही बुराइयों भ्रष्टाचार अत्याचार को समाज के सामने लाने के लिए तत्पर सदैव तैयार रहता है हम पत्रकार की कद्र करते हैं और जानते हैं पत्रकार को सरकार द्वारा कोई अगर सैलरी नहीं दी जाती हैं लेकिन फिर भी पत्रकार बंधु जमाने से दुश्मनी करके निष्पक्ष खबर और समाज में हो रहे हैं बुराइयों को दिखाने और गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।
जनपद उन्नाव के समस्त पत्रकारों का चेयरमैन संघ के अध्यक्ष अंसारी जी ने पत्रकारों सम्मान किया और समस्त पत्रकारों को सम्मान पत्र डायरी,स्तम्भ उपहार भी भेट किया।
पत्रकार सम्मान समारोह में जनपद के समस्त पत्रकार बंधु जीएसए न्यूज़ संपादक राममिलन सिंह मौर्य, ए टू जेड निजामुद्दीन, प्रदीप तिवारी जिला ब्यूरो, अंसार सिद्दीकी, दीपक सिंह, अंकित सिंह, भानु सिंह चंदेल जिला ब्यूरो चीफ ए टू जेड, हबीब अल्वी पब्लिक पावर अखबार, मोहम्मद इदरीश क्राइम रिपोर्टर, राजा सिंह शिबू अहमद अजय सिंह अनिरुद्ध कुमार जियाउल हक अंसारी दैनिक आज, अजीजुद्दीन अंसारी उप संपादक, वरिष्ठ पत्रकार सोने सिंह इत्यादि और जनप्रतिनिधि, कुरसठ चेयरमैन, मोहान विधायक बृजेश रावत सहित सैकड़ों की दादात में लोग उपस्थित रहे।