ग्राम पंचायतों में बेजुबान जानवरों की बीडियो व डॉक्टर मिलकर करवा रहे हैं गौ हत्या आखिर कौन है इनका जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब अब तो बेजुबान गोवंश जानवरों की एक तरफ तो आप देखरेख करने की बात कर रहे हैं वहीं आज दूसरी और भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की टीम के पदाधिकारी ने इसकी आवाज को उठाया तो अधिकारी व कर्मचारी प्रधान की मिलीभगत से सब ठीक चलने की जानकारी दें लेकिन अंदर की तस्वीर कुछ और ही है आखिर क्या यूं ही होगी अब इन बेजुबान की देखरेख


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब जनपद विकासखंड मियागंज के ग्राम पंचायतों में बेजुबान जानवरों की बीडियो व डॉक्टर मिलकर करवा रहे हैं गौ हत्या आखिर कौन है इनका जिम्मेदार


उन्नाव जनपद के विकास खंड मियागंज के एक ग्राम पंचायत मे गुस्साए ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में किया था कैद

उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट

जब इसकी सूचना हमारे भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला मंत्री मानस शर्मा ने उच्च अधिकारियों को दी जिस पर ब्लाक मियागंज के खंड विकास अधिकारी कतराते नजर आये

संबंधित अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच हुआ जमकर हंगामा

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया आवास वसूली के गंभीर आरोप


आवारा मवेशियों को ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों ने अस्थायी गौ संरक्षण केंद्रों पर न भेज कर ब्लाक कर्मचारियों ने बेजुबान पशुओं के साथ अमानवीय कृत्य और बेजुबान पशुओं को बिना डरे दबे उन्हें जंगल में खुला छोड दिया भूख प्यास से बेहाल मवेशी कडाके की ठंढ सहन नहीं कर पाए जिससे चार मवेशियों की मौत हो गई
जिन्हें कुत्तों ने बनाया अपना आहार टैग किये मवेशियों को खुला छोङ कर मामला संदिग्ध रहा है दिख आखिर इस प्रकार गौवशियो की मौत का जिम्मेदार कौन हम बात कर रहे हैं।
 विकास खंड मियागंज क्षेत्र के ग्राम सभा बीरमपुर गांव की जहां परेशान ग्रामीणों ने रविवार को सैकड़ों की संख्या में आवारा मवेशियों को पकड कर बिधालय परिसर में बंद कर दिया था सोमवार को खंड विकास अधिकारी मियागंज ए डी ओ पंचायत पशु चिकित्सा अधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची थी और काफी नोक झोक के बाद पकडे गए मवेशियों को सोमवार की शाम को गौशाला ले जाने की बात कही गयी थी ।जिनमें से सभी मवेशियों को टैग कर दिया था डी सी एम पर 17 मवेशियों को गौशाला ले जाने के बजाए रसूलाबाद रऊ करना मार्ग पर जंगल जहानाबाद टडंन नगर के बीच में बबूल के जंगल के पास मवेशियों को छोड़कर चले गए दोपहर में ग्रामीणों ने देखा तो चार मवेशियों की मौत हो चुकी थी और बाकी निकल गए थे मवेशियों के टैगिंग के ऊखाड ले गए जिससे पहचान मिटाई जा सके प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने बाहर बैठकर किया इंतजार योगी सरकार में गौवशियो का जीवन पतन की ओर दिखाई दे रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.