हरदोई:- माधौगंज कस्बे के मौहल्ला गोखलेनगर निवासी युवक का शव मंगलवार सुबह क्षेत्र की शारदा नहर में पानी में तैरता मिला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान करवाई तो युवक कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी युवक राजाराम के रूप में हुई। युवक बीते कुछ दिनों पूर्व गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई गई थी। वहीं घटना को लेकर मृतक के पिता ने मोहल्ले के युवक और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है ।