रामसनेही बाल विद्या मंदिर, भंगरवट, उन्नाव में हुआ भव्य गणतंत्र दिवस महोत्सव


गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन ग्राम भंगरवट के रामसनेही बाल विद्या मंदिर विद्यालय में बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।
 विद्यालय के बच्चों द्वारा ग्राम भंगरवट एवं बीरमपुर में अलग-अलग दो शोभा यात्राएं निकाली गयीं। जिसका स्वागत गांव में जगह जगह पर किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये जिला पंचायत सदस्य गोविंद प्रसाद यादव जी ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य श्यामलाल गौतम ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद यादव ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा से ही राष्ट्र का विकास संभव है। जब तक हम बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे, तब तक भारत का नव निर्माण नहीं हो सकता।
 उन्होंने शिक्षित समाज बनाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए संकल्प दिलाया।
 विद्यालय के बच्चों द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
गीतों, नाटकों, भाषणों एवं हास्य कणिकाओं  के माध्यम से छात्रों ने सभी को आनंदित एवं प्रमुदित कर दिया। गांव में देशभक्ति गीतों की बयार बह उठी।
 बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
 विद्यालय के संचालक श्री अरुण कुमार शर्मा ने अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत किया।
 उन्होंने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब के निरंतर सहयोग से ही विद्यालय प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
 संचालक श्री शर्मा ने समाज को शिक्षित बनाने के लिए जनता के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
 विद्यालय प्रबंधक श्रीमती अलकेश शर्मा ने महिलाओं को तिरंगा वितरित किया।
 महोत्सव में राम शंकर, राजू राठौर, सरोज, प्रवीण मौर्य, पंकज शर्मा, अंकुल शर्मा आदि शिक्षक एवं दिव्या दीक्षित करिश्मा पाल करुणा सिंह नंदिनी शर्मा  आशू यादव आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
अतिथियों में विद्यालय के अध्यक्ष श्री राम रावत, डॉ महेंद्र प्रताप प्रजापति, बाबा बलराम आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।।


माखी उन्नाव से अभिषेक सिंह की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.