यातायात माह एक नवंबर जागरुकता के अंतर्गत ibp पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट आय तेल लेने वालों के विरुद्ध दुपहिया वाहनो का चालान किया गया व पेट्रोल पंप मालिक को हिदायत दी गई कि भविष्य में बिना हेलमेट किसी दुपहिया वाहन को तेल नहीं देंगे,पाए जाने पर आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी व संगम शिशु मंदिर पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दौरान संगम शिशु मंदिर के बच्चों ने यातायात से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की और शपथ ली कि यातायात नियमो का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरुक करेंगे। संगम शिशु मंदिर में कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात इंद्रपाल सिंह TSI राजेश सिंह प्रिंसिपल निशांत शुक्ला व विद्यालय प्रबंधक मौजूद रहे , कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रिंसिपल व विद्यालय प्रबंधक द्वारा प्रभारी यातायात इंद्रपाल सिंह और TSI राजेश सिंह को सम्मानित किया गया ।
उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट*
उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट*