अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार को मारी टक्कर महिला की मौके पर दर्दनाक मौत

लो जी कौन है हसीब की पत्नी का समा का जिम्मेदार शासन या प्रशासन या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग आखिर कई बार शादाब अली ब्यूरो चीफ द्वारा अतिक्रमण व सड़क में गड्ढों को लेकर खबर को लगातार प्रकाशित करने के बाद भी शासन प्रशासन बना रहा था अनजान

जिला उन्नाव तहसील सफीपुर के अंतर्गत चौकी की चंद कदम दूरी पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट जिसकी सूचना वहां के क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी पर पुलिस कई घंटों तक नही पहुची पुलिस

उन्नाव तहसील सफीपुर थाना एफ 84 के अंतर्गत ऊगू तकिया चौराहा रोड ग्राम जिगिनिया के सामने हुआ भयंकर एक्सीडेंट जिसमे हनीफ पुत्र मो0 हसीब निवासी ऊगू बाइक से अपनी पत्नी शमा आयु 25 वर्ष लगभग , अपने 2 माह कै बच्चे की दवा लेने जा रहा था जो ट्रक  नं0 = यू पी 65 आर 9599 ने महिला शमा के ऊपर ट्रक का पहिया चढा गया जिससे महिला की तडप ,तडप कर  दर्दनाक  मौत हो गयी। घटना स्थल से चौकी है  चंद कदम दूरी होने के बाद भी   30,40 मिनट तक कोई भी कर्मचारी घटना स्थल पर नहीँ   पहुंच  सका यह है उन्नाव जिले पुलिस का हाल दूसरा उदाहरण अभी परसों कई लाख की चोरी ग्राम सभा सैता में हुई अब तक पुलिस के हाथ खाली जब
   पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने 108 को कान्टेक्ट कर बुलाया  एम्बुलेंस देर में आने से महिला की मौत हो गयी ।
 जबकि इस चीज को लेकर कई बार ब्यूरो चीफ शादाब अली द्वारा  लगातार खबर को प्रकाशित करते आ रहे हैं कि गड्ढों की व अतिक्रमण की वजह से किसी दिन भी बड़ी हन हो नहीं हो सकती है लेकिन यहां का शासन प्रशासन इस तरह अनजान बना हुआ था जो कि आज वही हुआ जो शासन प्रशासन चाह रहा था आखिर अब कौन है इस महिला का जिम्मेदार शासन या प्रशासन या पीडब्ल्यूडी विभाग अब देखना यह होगा कि क्या विभागीय कार्रवाई होती है या फिर आए दिन और भी दुर्घटनाओं का इंतजार रहेगा
 यह एक बड़ा सवाल है

उन्नाव अंसार सिद्दीकी के साथ इदरीश सैय्यद जी की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.