उन्नाव, शासन प्रशासन को ताक पर रखकर 4 माह पूर्व दबंगों ने सरकारी खड़नजा को खोद डाला लेकिन अभी तक शासन प्रशासन नहीं जागा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी भू माफिया पर अपना शिकंजा कसने में कोई कसर नही छोड़े हुए हैं लेकिन एक तरफ दबंग भू माफिया सरकार की एक ना मान कर सरकार की जमीनों और खड़ंजो पर अपना हक जमाए हुए है।
आपको बता दूं थाना आसीवन छेत्र के अन्तर्गत ग्राम सकतपुर में सरकारी जगह पर दबंग्ग जहुर अपना कब्जा जमाए हुए हैं बस्ती के अंदर मेन रास्ता जाने वाला जो खड़ंजा मार्ग है उस खड़नजे को भी दबंग जहुर ने शासन प्रशासन को ताक पर रखकर खोद डाला जिससे मोहल्ले वासियों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है 4 महीनों से खड़नजा खुदा हुआ पड़ा है लेकिन अभी तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है ग्राम वासियों ने चौकी प्रभारी रसूलाबाद को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक प्रशासन दबनग के आगे नतमस्तक बना हुआ है आवागमन बाधित होने से मुहल्ले वासियों में आक्रोश की ज्वाला दिन पर दिन पनपती जा रही है।
आपको बता दूं थाना आसीवन छेत्र के अन्तर्गत ग्राम सकतपुर में सरकारी जगह पर दबंग्ग जहुर अपना कब्जा जमाए हुए हैं बस्ती के अंदर मेन रास्ता जाने वाला जो खड़ंजा मार्ग है उस खड़नजे को भी दबंग जहुर ने शासन प्रशासन को ताक पर रखकर खोद डाला जिससे मोहल्ले वासियों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है 4 महीनों से खड़नजा खुदा हुआ पड़ा है लेकिन अभी तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है ग्राम वासियों ने चौकी प्रभारी रसूलाबाद को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक प्रशासन दबनग के आगे नतमस्तक बना हुआ है आवागमन बाधित होने से मुहल्ले वासियों में आक्रोश की ज्वाला दिन पर दिन पनपती जा रही है।