पुरवा बीघापुर उन्नाव एस के सविता की रिपोर्ट
पुरवा अचल गंज मार्ग पर स्थित शिवबालक महाविद्यालय के पास खड़ी बाइक को पीछे से टक्कर मारी जिससे बुजुर्ग औरत इस तरह से घायल हुई जो कि पता चला की औरत दुर्जन खेड़ा की निवासी थी और जिस गाड़ी टक्कर मारी गाड़ी का नंबर यूपी 35 A/F 9022 था जो कि टक्कर मारकर गाड़ी निकल गई घायल अवस्था में बुजुर्ग को अमित सविता और बॉबी ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराया और बुजुर्ग महिला की हेल्प की ऐसी कंडीशन में गाड़ी वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और हम सभी को अमित सविता और वो भी को धन्यवाद देना चाहिए कि जो वहां पर मौजूद होकर उस बुजुर्ग महिला की हेल्प किया ऐसे ही हेल्प सभी लोगों को करनी चाहिए।