मरे हुए जानवरों की दुर्गंध से बीमारि फैलने की आशंका
उन्नाव वार्ड नंबर 26 दरोगा बाग चाँदमारी मैदान और हम मुख्य मार्ग उन्नाव बांगरमऊ के किनारे जिला जेल के पास जहां आय दिन ऐसे ही जानवर मरे हुए पङे रहते हैं राहगीरों और नगर वासियों को दुर्गनध की वजह से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है एक तो भयंकर बदबूदार उन्नाव नगर पालिका का कचङा प्रतिदिन जमा किया जाता है और उपर से वही मार्ग के किनारे मरे हुए जानवर भी फेक दिए जाते है जहां प्रधानमंत्री एक ओर स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं वहीं उन्नाव नगरपालिका परिषद के जिम्मेदार आ अधिकारियों द्वारा शहर मे ही कचरा जमा कर रहा है नगर पालिका द्वारा जमा किए गए कचरे और मरे हुए जानवरो की दुर्गंध से अनेकों किस्म की भयंकर बीमारियों का फैलाव हो रहा है। पर नगर पालिका के जिम्मेदारण अधिकारियों का इस और ध्यान नही जा रहा है।मेरी नजर मे स्वछ भारत अभियान जहां से सूरू हुआ था वही खत्म हो गया है प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया एक सपना बनकर ही रह जाएगा।
उन्नाव वार्ड नंबर 26 दरोगा बाग चाँदमारी मैदान और हम मुख्य मार्ग उन्नाव बांगरमऊ के किनारे जिला जेल के पास जहां आय दिन ऐसे ही जानवर मरे हुए पङे रहते हैं राहगीरों और नगर वासियों को दुर्गनध की वजह से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है एक तो भयंकर बदबूदार उन्नाव नगर पालिका का कचङा प्रतिदिन जमा किया जाता है और उपर से वही मार्ग के किनारे मरे हुए जानवर भी फेक दिए जाते है जहां प्रधानमंत्री एक ओर स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं वहीं उन्नाव नगरपालिका परिषद के जिम्मेदार आ अधिकारियों द्वारा शहर मे ही कचरा जमा कर रहा है नगर पालिका द्वारा जमा किए गए कचरे और मरे हुए जानवरो की दुर्गंध से अनेकों किस्म की भयंकर बीमारियों का फैलाव हो रहा है। पर नगर पालिका के जिम्मेदारण अधिकारियों का इस और ध्यान नही जा रहा है।मेरी नजर मे स्वछ भारत अभियान जहां से सूरू हुआ था वही खत्म हो गया है प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया एक सपना बनकर ही रह जाएगा।