सहारनपुर:- पूरे देश में एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में भाजपा कार्यकर्ता मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर मेडिकल के छात्र जूता पाॅलिस करने को मजबूर हैं। बुधवार की शाम घंटाघर सहित कुछ चुनिंदा जगहों पर ऐसा ही देखने को मिला। काॅलेज स्थानांतरण की मांग को लेकर हकीकतनगर मैदान में लगातार 10 दिन से धरना दे रहे मेडिकल के छात्र देर शाम घंटाघर चैराहे पर पहुंचे और अपनी मांग को मनवाने के लिए उन्होंने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र आने जाने वाले लोगों से 10 रूपये में डाक्टरों से जूता पाॅलिस कराने की गुहार लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि वह ग्लोकल मेडिकल काॅलेज के छात्र हैं। विगत छह माह से काॅलेज ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं। तमाम अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। जब मेडिकल के छात्र जूता पाॅलिस करने की गुहार कर रहे थे तो मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक इमरान मसूद पहुंचे और उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।