वाह! उन्नाव पुलिस वाह! पीड़ित पत्रकार को ही दे रही धारा 110 की खुराक

रिपोर्ट-सूरज कुमार
उन्नाव : योगीराज में भले ही अपराधी खुलेआम घूम रहे हों, तरह तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे हों लेकिन यूपी पुलिस की तत्परता पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार करने में दिखाई देती है।  इसका जीता – जागता सबूत उन्नाव जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने दैनिक पब्लिक पावर समाचार पत्र के संपादक सूरज कुमार पर अपनी आपसी खुन्नस निकालने के लिए धारा 110 की कार्यवाही कर दी।
क्या हुआ था मामला?
दिनांक 28/10/2018 को डीह ग्राम प्रधान ने पत्रकार सूरज कुमार के कार्यालय में आकर मारपीट,तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देते हुए कैमरा चोरी करके ले गए थे। जिसकी शिकायत पत्रकार ने थाना कोतवाली में दी थी और दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा संख्या 1458/18 धारा 147,323,504,427,379,SC/ST 3(1)(द),3(1) सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें सुलह का दबाव बनाने के लिए चौकी प्रभारी ने विपक्षी लोगों के साथ मिलकर पीड़ित पत्रकार व परिवार पर साँठ – गांठ कर दस दिनों बाद फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिससे पीड़ित पत्रकार और उसका परिवार हाईकोर्ट गया और माननीय उच्च न्यायालय ने मुकदमा स्थगित कर दिया था। जिससे विपक्षीगण व ललऊ खेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव पीड़ित पत्रकार से खुन्नस मानते है और निरंतर कोई न कोई कार्यवाही कर पीड़ित पत्रकार व उसके परिवार को परेशान करते रहते हैं।
पीड़ित पत्रकार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज ने कई बार पीड़ित पत्रकार पर सुलह का दबाव बनाना चाहा लेकिन जब पत्रकार ने उनकी बात नही मानी तो फिर उन्होंने धारा 110 की कार्यवाई कर दी जिससे पत्रकार डर जाए और विपक्षीयों से सुलह कर ले।
पीड़ित का मोबाइल नम्बर- 7523046408
KOTWALI Police Station 9454404368
SP/UNNAO 9454400312
ASP (U/T)/UNNAO 9454404973

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.