आज अलबेली सरकार सामाजिक संस्था अपनी नई मुहिम के साथ एक बेटी के जन्म पर पाँच पौधे लगाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ी,दो बेटियों के जन्म की सूचना मिलते ही आज विंग्स एकेडमी स्कूल कल्याणी में पौधे लगे।और बाबा कल्याणेश्वर मंदिर में पौधेरोपन हुवा।संस्था पौधे वही लगाती है जहाँ सुरक्षित रह सके।सभी सदस्यों ने ट्री गार्ड के लिए तो पता लगा कि एक ट्री गार्ड लगभग 600 रुपए का पड़ेगा,पर संस्था के पास इतना फंड नही था कि ट्री गार्ड लगवाए।बताना चाहेंगे कि संस्था के सभी सदस्य स्वयं अपनी अपनी सहयोगी राशि हर महीने अलबेली सरकार के कोष में जमा करते है,और उसी से पौधे लगाना, बच्चो को पाठ्यसामग्री वितरण करना,गरीब बच्चों और महिलाओं को वस्त्र वितरण करना,गरीब कन्या के विवाह में मदद,गरीब बच्चों की फीस जमा करने में मदद करना आदि संस्था करती रहती है।
संस्था की अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने बताया कि पौधे हमारे लिए हर प्रकार से लाभदायक है,चाहे वो पत्ती हो,जड़ हो,छाल हो।महामंत्री छाया शुक्ला ने बताया कि पत्ती हरे रंग की होती है ये पत्तियां मुख्य रूप से पेड़ के लिए सूर्य की रोशनी की उपस्थित में भोजन बनाती है।उपाध्यक्ष सुधा चतुर्वेदी ने बताया कि हर पेड़ का तना अलग किस्म का होता है किसी का हरा तो किसी का भूरा, किसी का चिकना तो किसी का छाल से भरा हुवा।सभी किस्म के तनों में अपने अपने फायदे होते।अंत मे सभी सदस्यों ने पौधों से होने वाले लाभों को बताया।
संस्था की अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने बताया कि पौधे हमारे लिए हर प्रकार से लाभदायक है,चाहे वो पत्ती हो,जड़ हो,छाल हो।महामंत्री छाया शुक्ला ने बताया कि पत्ती हरे रंग की होती है ये पत्तियां मुख्य रूप से पेड़ के लिए सूर्य की रोशनी की उपस्थित में भोजन बनाती है।उपाध्यक्ष सुधा चतुर्वेदी ने बताया कि हर पेड़ का तना अलग किस्म का होता है किसी का हरा तो किसी का भूरा, किसी का चिकना तो किसी का छाल से भरा हुवा।सभी किस्म के तनों में अपने अपने फायदे होते।अंत मे सभी सदस्यों ने पौधों से होने वाले लाभों को बताया।