कल 9 सितम्बर को भीम आर्मी के द्वारा भीम आर्मी चीफ को छुड़ाने के लिए उन्नाव के भीम आर्मी सगठन ने उन्नाव के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि हम सब चंद्रशेखर आजाद जी के साथ है और आज उन्नाव में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और नये जोशीले अंदाजा में नवयुवको ने भर पूर सहयोग किया उन्होंने जय भीम जय भीम का नारा बोल कर उन्नाव जिले की आवाज बुलंद कर दिया
श्यामसुंदर की खास रिपोर्ट
श्यामसुंदर की खास रिपोर्ट