उन्नाव। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, उन्नाव, समस्त उप जिलाधिकारी, उन्नाव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, न0पा0प0/न0पं0 को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 16 सितम्बर 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के क्रम में अवगत कराया कि निराश्रित/बेसहारा गोवंश ग्रामीण क्षेत्र में, सड़कों तथा खेतों में आवारा विचरण करते हुए न पाए जाए एवं दुधारू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले व्यक्तियों पर भारी जुर्माने के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के शहरी क्षेत्रों में यदि सड़कों पर निराश्रित/ बेसहारा गोवंश घूमते हुए पाये जाते है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी की निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना से सम्बन्धित शासनादेश के अन्तर्गत कृषकों/ पशुपालकों/अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें गोवंश सुपुर्द कर नौ सौ रुपए प्रति पशु प्रतिमाह प्रदान किये जाने का प्राविधान किया गया है तथा जनपद उन्नाव को 1863 गोवंश को सुपुर्दगी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उन्नाव को सुपुर्दगी के लक्ष्य वितरित किए गए हैं। उन्होंने समस्त को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।