धेनु ग्रूप ऑफ़ कम्पनीज द्वारा निवेशको के साथ कि गयी ठगी पे निवेशको व एडवाइजरो ने लगाई जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कंपनी के निदेशको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार

उन्नाव उत्तर प्रदेश
उन्नाव जिले में 2011 से धेनु ग्रुप ऑफ कंपनीज (धेनु गॉर्डन मार्केटिंग प्रा0 लि0,धेनु ग्रीन इंडिया लि0,धेनु एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि0,कामधेनु एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि0)चल रही थी जिसमे कंपनी के निदेशको के द्वारा भारतीय गाय के उत्थान व संरक्षण की बात बताकर व कंपनी को भारत सरकार ( कृषि मंत्रालय का उपक्रम)बताकर एडवाइजरो व निवेशको को कंपनी में एफडी व आर डी(RBI एक्ट 1934 पब्लिक डिपॉजिट अंडर सेक्सन 45iBB) के तहत काम कर रही है ऐसा निदेशको के द्वारा बताया गया
व निवेशको को लिखित रूप में दिखाया भी गया और रजिस्ट्रेशन के फ्रॉम व नियम देखकर एडवाइजर शिव शंकर विष्वकर्मा पुत्र स्व. रामलाल ,शेषमणि सिंह पुत्र स्व.बब्बन सिंह,बाबू लाल द्विवेदी पुत्र स्व.महावीर प्रसाद द्विवेदी,संतकुमार पुत्र श्री सवालेश्वर ,नीलू पुत्र गंगाराम ,संजय शुक्ला पुत्र बराती लाल ,राजकुमार गौतम,भीखलाल,शिवशंकर पटेल ,मान सिंह,सुरेश गौतम,हसन मोहम्मद ,अब्दुल जकी,पुत्तन लाल सविता ,रविन्द्र सिंह,सूर्यपाल ,कुलदीप गुप्ता,बच्चन तिवारी,गंगा राम शुक्ला, शिवशंकर वर्मा,अरविंद शर्मा,अमित शर्मा,राजू शर्मा ,देशराज पाल, छेदी लाल गौड़, दीपेंद्र कुमार शुक्ला, रहस बिहारी ,बबिता ,अरुन गुप्ता,असलम,कुमकुम गुप्ता ,बुद्धिलाल कुशवाहा, सुनील पटेल  ने कंपनी में करोड़ो रुपया अपना ओर अपने साथियों  व रिस्तेदारो का जमा करा दिया ओर समय समय पर कंपनी के निदेशको के द्वारा कानूनी अड़चन बताकर कंपनी का नाम बदलते रहे तब निवेशको के द्वारा अपना जमा रुपया समयावधि पूरा होने पे शाखा कार्यालय मोती नगर शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के सामने कंपनी ब्रांच में संपर्क किया तो कुछ डाकुमेंट तो निवेशको के लिए गए और रिसीविंग कॉपी दी गयी किंतु कुछ ही टाइम बिता की पता चला कि कंपनी का हेड ऑफिस कानपुर माल रोड पे जो स्थित था वो भी बंद हो गया है और कंपनी के सब निदेशक सब फरार है ऐसी स्थिति में उन्नाव शाखा ब्रांच में हजारों लोगों का करोड़ो रुपया डूबता नजर आ रहा है ये देखकर कंपनी में काम कर रहे एडवाइजरो ने व निवेशको ने कंपनी के मुख्य निदेशक अनिल कुमार तिवारी,देवेंद्र प्रकाश तिवारी,किरण तिवारी,धनंजजय द्विवेदी ,प्रदीप मिश्रा, महेश शंकर शुक्ला,साधना सिंह,संचित मिश्रा, गोपाल जायसवाल,हरि प्रसाद ब्यास,हेड एकाउंटेड कपिल बाजपेई,दिनेश अवस्थी उन्नाव ब्रांच मैनेजर के खिलाफ उन्नाव पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाई की इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और धोखाधड़ी के जुर्म में सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए किंतु कोई सुनवाई नही हुई और एडवाइजर लोग दर दर की ठोकरे खाते फिर रहे है और अपने रिस्तेदारो ओर अपने साथियों से अपमानित महसूस कर रहे है इस लिए आज फिर पुनः जिला अधिकारी महोदय ओर पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाई की कंपनी के निदेशको के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धोखाधड़ी के जुर्म में अंदर किया जाए और सभी निवेशको का रुपया वापस दिलाया जाए इस बार भी सभी एडवाइजरो को जिला अधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अस्वाशन दिया गया कि शक्ति के साथ कदम उठाया जाएगा और सभी कंपनी के निदेशको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और निवेशको का रुपया वापस दिलाया जाएगा।

संवाददाता - एस.के. सविता नंदवंशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.