मामला अजगैन कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्तजा नगर पोस्ट सोनिक उन्नाव जहां पर 25 वर्ष युवती को उतारा मौत के घाट जो कि प्रार्थी रामपाल वर्मा s/o दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम पंचायत मुर्तजा नगर पोस्ट सोनिक उन्नाव
का निवासी है अपनी पुत्री का नाम निशा उर्फ गुड़िया है इसका विवाह 05 /02 / 17 को ग्राम गजा खेड़ा सोनिक उन्नाव निवासी
अरविंद वर्मा s/o देवनारायण के साथ हुआ था जो कि शादी के बाद ससुराल वाले उसको रोज प्रताड़ित करते थे रोज मारना पीटना धमकी देना ससुराल वाले गुड़िया से कहते थे जाओ अपने घर से ₹200000 लेकर और दो तोले की सोने की चैन लेकर आओ नही तो रोज घर से निकालने की धमकी देता है जो कि उसके पति अरविंद वर्मा,ससुर
देव नारायण व उनके भाई गोविंद
व सास रामदुलारी ने आज दिनाँक o7/ 09 /19 शाम लगभग 10:00 बजे गुड़िया को मौत के घाट उतार दिया गुड़िया के घर वालों तक तक सूचित नहीं किया जो की जानकारी इसकी गाँव वालों से मिली जानकारी मिलने पर गुड़िया के घर वाले पुलिस प्रशासन को लेकर गुड़िया के ससुराल पहुंचे वहां देखा कि
गुड़िया का शव एक कमरे में पड़ा मिला पुलिस के पूछताछ करने पर जानकारी मिला की गुड़िया ने आत्महत्या फांसी लगाकर किया है और बिना किसी को सूचित किए गुड़िया के शव को फांसी के फंदे से उतारकर दूसरे कमरे में रख दिया और गुड़िया के घर वालों को धमकी देते हैं कि जिससे भी सोर्स लगाना या फिर कोई सरकारी कर्मचारी या एस ओ हो सभी को हम खरीद लेंगे यह धमकी गुड़िया के घर वालों को देता है और जो कि अभी तक गुड़िया के पति और ससुर अभी तक घर से फरार हैं पुलिस उनकी खोज में कानूनी कार्रवाई कर रही है ।
उन्नाव से फैसल की रिपोर्ट ।
का निवासी है अपनी पुत्री का नाम निशा उर्फ गुड़िया है इसका विवाह 05 /02 / 17 को ग्राम गजा खेड़ा सोनिक उन्नाव निवासी
अरविंद वर्मा s/o देवनारायण के साथ हुआ था जो कि शादी के बाद ससुराल वाले उसको रोज प्रताड़ित करते थे रोज मारना पीटना धमकी देना ससुराल वाले गुड़िया से कहते थे जाओ अपने घर से ₹200000 लेकर और दो तोले की सोने की चैन लेकर आओ नही तो रोज घर से निकालने की धमकी देता है जो कि उसके पति अरविंद वर्मा,ससुर
देव नारायण व उनके भाई गोविंद
व सास रामदुलारी ने आज दिनाँक o7/ 09 /19 शाम लगभग 10:00 बजे गुड़िया को मौत के घाट उतार दिया गुड़िया के घर वालों तक तक सूचित नहीं किया जो की जानकारी इसकी गाँव वालों से मिली जानकारी मिलने पर गुड़िया के घर वाले पुलिस प्रशासन को लेकर गुड़िया के ससुराल पहुंचे वहां देखा कि
गुड़िया का शव एक कमरे में पड़ा मिला पुलिस के पूछताछ करने पर जानकारी मिला की गुड़िया ने आत्महत्या फांसी लगाकर किया है और बिना किसी को सूचित किए गुड़िया के शव को फांसी के फंदे से उतारकर दूसरे कमरे में रख दिया और गुड़िया के घर वालों को धमकी देते हैं कि जिससे भी सोर्स लगाना या फिर कोई सरकारी कर्मचारी या एस ओ हो सभी को हम खरीद लेंगे यह धमकी गुड़िया के घर वालों को देता है और जो कि अभी तक गुड़िया के पति और ससुर अभी तक घर से फरार हैं पुलिस उनकी खोज में कानूनी कार्रवाई कर रही है ।
उन्नाव से फैसल की रिपोर्ट ।